IPL के लिए पुणे स्टेडियम तैयार - Zee News हिंदी

IPL के लिए पुणे स्टेडियम तैयार

पुणे : सहारा पुणे वारियर्स को अंतत: इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में अपने घरेलू मैदान में खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि शहर से 20 किमी दूर स्थित 260 करोड़ रुपये की लागत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को कल यहां उद्घाटन होना है।

 

गाहुंजे स्थित यह स्टेडियम पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की अगुआई वाली सहारा पुणे वारियर्स का घरेलू मैदान होगा और यह अपने पहले मैच की मेजबानी आठ अप्रैल को करेगा।

 

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के इस स्टेडियम में 45000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और इस बार इस स्टेडियम को नौ मैचों की मेजबानी मिलेगी। पिछले साल युवराज सिंह अगुआई में टीम ने अपने सभी मैच पुणे से बाहर खेले थे क्योंकि स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा था। युवराज बीमार होने के कारण मौजूदा सत्र में नहीं खेलेंगे।

 

एमसीए अध्यक्ष अजय शिर्के ने कहा, ‘स्टेडियम आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है जब सहारा पुणे वारियर्स पहली बार अपने घरेलू मैदान पर आठ अन्य टीमों से भिड़ेगी। नये स्टेडियम में नौ मैचों का आयोजन होगा क्योंकि पुणे को पहले स्थान और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच 22 मई को होने वाले पहले प्ले आफ मैच की मेजबानी का मौका भी मिला है। (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, March 31, 2012, 14:08

comments powered by Disqus