IPL के विरोध पर रणतुंगा को हटाया गया था! - Zee News हिंदी

IPL के विरोध पर रणतुंगा को हटाया गया था!

कोलंबो : श्रीलंका को विश्व कप जिता चुके पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के तौर पर कार्यकाल इसलिए समाप्त कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का विरोध किया था। एक खबर में यहां यह दावा किया गया।

 

‘द आइसलैंड’ अखबार ने श्रीलंका क्रिकेट के दस्तावेजों के हवाले से कहा कि बीसीसीआई द्वारा श्रीलंकाई सरकार पर दबाव बनाने के बाद रणतुंगा को उनके पद से हटाया गया था। रणतुंगा से इस बारे में संपर्क नहीं हो पाया। अखबार ने कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने तत्कालीन बोर्ड प्रमुख रणतुंगा को इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला का प्रस्ताव दिया था लेकिन इस श्रृंखला की तारीखें आईपीएल के 2009 के सत्र से टकरा रही थीं।

 

रणतुंगा का खिलाड़ियों से आईपीएल से जल्दी वापस आने का आग्रह का खिलाड़ियों ने विरोध किया। रणतुंगा के रूख में नरमी नहीं आने पर बीसीसीआई ने श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बैंकाक बुलाया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 13:50

comments powered by Disqus