IPL: कैच लपकने में रहाणे सबसे आगे - Zee News हिंदी

IPL: कैच लपकने में रहाणे सबसे आगे



नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कैच लपकने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।

 

रहाणे इस संस्करण में अब तक 14 मैचों में 11 कैच लपक चुके हैं। इस सूची में पुणे वॉरियर्स इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ दूसरे और मुम्बई इंडियंस के रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।

 

स्मिथ ने 15 मैचों में 10 जबकि रोहित ने 14 मैचों में नौ कैच लपके हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में ओवरऑल सबसे अधिक कैच लपकने वालों में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना शीर्ष पर हैं। रैना ने 77 मैचों में 39 जबकि रोहित ने 75 मैचों में 38 कैच लपके हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 17:53

comments powered by Disqus