Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 12:59
जयपुर : भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद शुक्रवार को पहली बार मैदान में उतरेंगे लेकिन राजस्थान रायल्स के इस कप्तान ने कहा कि यह कोई अलग अहसास नहीं होगा और वह आईपीएल पांच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये अब ज्यादा प्रतिबद्ध और केन्द्रित हैं। द्रविड़ आईपीएल पांच में राजस्थान रायल्स में महान स्पिनर शेन वार्न की जगह कप्तान और कोच की भूमिका निभायेंगे।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि हालांकि इस बार थोड़ी ज्यादा उम्मीदें होंगी। द्रविड़ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, मैं पिछले चार साल से इस प्रारूप में खेल रहा हूं इसलिये कोई अलग अहसास नहीं है या कोई अलग चुनौती नहीं है। मैं अब ज्यादा प्रतिबद्ध और केन्द्रित हूं।
उन्होंने कहा, मैं शेन वार्न की जगह कप्तान और कोच बना हूं इसलिये थोड़ी ज्यादा उम्मीदें होंगी लेकिन मुझे लगता है कि यह सिर्फ सांमजस्य बिठाना है क्योंकि टीम में काफी सहयोगी स्टाफ मौजूद हैं और बेहतर परिणाम के लिये इन विशेषज्ञों का इस्तेमाल करना जरूरी है।
विभिन्न टीमों में घरेलू खिलाड़ियों की महत्ता के बारे में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा, प्रत्येक टीम को घरेलू खिलाड़ियों पर निर्भर रहना होता है क्योंकि यह टीम गेम है। चार विदेशी खिलाड़ी काफी नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि राजस्थान रायल्स में कुछ शानदार खिलाड़ी जैसे अंजिक्या रहाणे, अशोक मनेरिया और अन्य मौजूद हैं। द्रविड़ ने मनेरिया की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने अनुभव युवाओं के साथ बांटने की कोशिश ताकि उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद हो। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 18:29