Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 03:20
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के 58वें लीग मुकाबले में ईडन गार्डन स्टेडियम में शनिवार को मुम्बई इंडियंस के होनहार कोलकाता नाइट राइडर्स को चुनौती देंगे। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
इंडियंस की टीम नाइटराइडर्स को विजय की पटरी से उतारने के इरादे से उतरेगी। गौतम गम्भीर की कप्तानी में खेल रही नाइटराइडर्स ने अब तक 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ कुल 17 अंक जुटाए हैं। इसमें एक अंक उस मैच का भी शामिल है, जो बेनतीजा रहा था। नौ टीमों की तालिका में नाइटराइडर्स दूसरे क्रम पर है।
दूसरी ओर, शुरुआती चार संस्करणों में सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में खेलने के बाद इस साल हरभजन सिंह की कप्तानी में खेल रही मुम्बई इंडियंस टीम ने 12 मैच खेले हैं और सात में जीत हासिल की है। पांच मैचों में उसे हार मिली है। उसके खाते में 14 अंक हैं और वह तालिका में नाइटराडर्स से नीचे तीसरे क्रम पर है।
शनिवार का मुकाबला जीतकर जहां नाइटराइडर्स तालिका में 19 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच सकती है वहीं मुम्बई इंडियंस टीम जीत की स्थिति में 16 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर ही अपनी स्थिति मजबूत करेगी।
बीते मुकाबलों की बात की जाए तो नाइटराइर्ड्स को लगातार आठवीं जीत की तलाश है। शुरुआती चरण में खराब खेलने के बाद गम्भीर की टीम ने नाटकीय सुधार किया और लगातार जीत हासिल करते हुए शीर्ष टीमों की सूची में शामिल हो गई। मुम्बई इंडियंस को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 08:50