IPL: कोलकाता ने पहली जीत दर्ज की - Zee News हिंदी

IPL: कोलकाता ने पहली जीत दर्ज की


 

बेंगलुरू : कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 42 रनों से हरा दिया। नाइटराइडर्स की लगातार दो मैचों में हार के बाद यह पहली जीत है।

 

नाइटराइडर्स द्वारा जीत के लिए रखे गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैलेंजर्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। चैलेंजर्स की ओर से आर.विनयकुमार ने सबसे अधिक 25 रन बनाए।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैलेंजर्स की शुरुआत अच्छी नही रही। कुल रन संख्या में अभी सात रन ही जुड़े थे कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करने आए चेतेश्वर पुजारा को हरफनमौला जैक्स कैलिस ने छह रन के निजी योग पर यूसुफ पठान के हाथों कैच करा दिया।

 

इसके बाद गेल भी दो रन के निजी योग पर कैलिस के दूसरे शिकार होकर पवेलियन लौट गए। गेल जब आउट हुए उस समय नाइटराइडर्स की कुल रन संख्या आठ थी। कैलिस ने गेल को लक्ष्मीरतन शुक्ला के हाथों कैच कराया।

 

विराट कोहली के रूप में चैलेंजर्स ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। कोहली को छह रन के निजी योग पर लक्ष्मीपति बालाजी ने मनोज तिवारी के हाथों कैच कराया।

 

विकेटकीपर बल्लेबाज अब्राहम डीविलयर्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन के निजी योग पर बालाजी की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने।

 

मयंक अग्रवाल को पांच रन के निजी योग पर बालाजी ने गौतम गम्भीर के हाथों कैच कराया। कप्तान डेनियल विटोरी 20 जबकि सौरभ तिवारी 18 रन बनाकर आउट हुए। विटोरी को बालाजी ने बोल्ड किया जबकि तिवारी को रेयान टेन डोशेट ने लक्ष्मीरतन के हाथों कैच कराया।

 

हर्षल पटेल शाकिब अल हसन के शिकार हुए। शाकिब ने हर्षल को 10 रन के निजी योग पर बोल्ड किया। विनयकुमार को शाकिब ने लक्ष्मीरतन के हाथों कैच कराया।

 

नाइटराइडर्स की ओर से बालाजी ने सबसे अधिक चार जबकि कैलिस और शाकिब ने दो-दो वहीं डोशेट ने एक विकेट चटकाए।

 

इससे पहले, नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाए जिनमें कप्तान गम्भीर के सबसे अधिक 64 रन शामिल हैं। गम्भीर ने 39 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया।

 

चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कैलिस और गम्भीर ने नाइटराइडर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 6.2 ओवरों में पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

 

नाइटराइडर्स का पहला विकेट कैलिस के रूप में गिरा। कैलिस को 22 रन के निजी योग पर विटोरी ने डीविलियर्स के हाथों कैच कराया। कैलिस ने 23 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

 

कैलिस के आउट होने के बाद गम्भीर ने मानविंदर बिस्ला (46) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। बिस्ला को मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर डीविलियर्स ने स्टम्प आउट किया।

 

इसके बाद नाइटराइडर्स की ओर से हरफनमौला पठान एक और मनोज दो रन बनाकर आउट हो गए। पठान को विनयकुमार ने गेल के हाथों कैच कराया जबकि मनोज को जहीर खान ने मयंक के हाथों लपकवाया। गम्भीर को जहीर ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया।

 

हरफनमौला डोशेट को तीन रन के निजी योग पर मुरलीधरन ने विटोरी के हाथों कैच कराया जबकि शाकिब अल हसन को चार रन के निजी योग पर विनयकुमार की गेंद पर पुजारा ने लपका।

 

लक्ष्मीरतन पांच रन के निजी योग पर हर्षल की गेंद पर जहीर के हाथों कैच आउट हुए। ब्रेट ली (8) और रजत भाटिया (4) नाबाद लौटे।

 

चैलेंजर्स की ओर से जहीर, मुरलीधरन और विनयकुमार ने दो-दो जबकि विटोरी और हर्षल ने एक-एक विकेट झटका। उल्लेखनीय है कि स्टेडियम में शॉर्ट सर्किट के कारण यह मुकाबला निर्धारित समय से 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 20:38

comments powered by Disqus