IPL: गंभीर ने खेली कप्तानी पारी, दादा पस्त - Zee News हिंदी

IPL: गंभीर ने खेली कप्तानी पारी, दादा पस्त

कोलकाता : सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर (56) की कप्तानी पारी और तेज गेंदबाज मार्चाट डी लांज की (34/3) शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने आईपीएल लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया को सात रन से हरा दिया। गम्भीर ने भले ही 56 रन बनाए और लांज ने तीन विकेट हासिल किए लेकिन नाइटराइडर्स की जीत में स्पिनर सुनील नरीन ने अहम भूमिका निभाई। नरीन ने अपने चार ओवर के कोटे में 13 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किए। नरीन को उनकी कसी हुई गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

 

इस जीत के साथ नाइटराइडर्स के अब 11 मैचों से 15 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि वॉरियर्स के 12 मैचों से आठ अंक है और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेले गए 47वें लीग मुकाबले में नाइटराइडर्स द्वारा रखे गए 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

 

वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रॉबिन उथप्पा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे माइकल क्लार्क 10 रन के कुल योग पर आउट हो गए। क्लार्क को एक रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मार्चाट डी लांज ने बोल्ड किया। इसके बाद उथप्पा 16 रन के निजी योग पर लांज की गेंद पर लक्ष्मीरतन शुक्ला को कैच थमाकर चलते बने। मनीष पांडेय के रूप में वॉरियर्स का तीसरा विकेट गिरा। पांडेय को 17 रन के निजी योग पर इकबाल अब्दुल्ला ने देवब्रत दास के हाथों कैच कराया।

 

मिथुन मन्हास कुछ खास नहीं कर सके और वह एक रन के निजी योग पर जैक्स कैलिस की गेंद पर अब्दुल्ला के हाथों लपके गए। हरफनमौला स्टीवन स्मिथ से वॉरियर्स को काफी उम्मीदे थीं लेकिन वह 14 रन के निजी योग पर नरीन की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। कप्तान सौरव गांगुली (36) ने पारी को सम्भालने के भरसक प्रयास किए और उन्होंने हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। गांगुली को रजत भाटिया ने अब्दुल्ला के हाथों लपकवाया। वायने पार्नेल एक रन के निजी योग पर रनआउट हो गए जबकि मैथ्यूज को 35 रन के निजी योग पर डी लांज की गेंद पर शुक्ला ने कैच लपककर पवेलियन भेजा। भुवनेश्वर कुमार (11) और मुरली कार्तिक (शून्य) नाबाद लौटे। नाइटराइडर्स की ओर से अब्दुल्ला, कैलिस, भाटिया और नरीन ने एक-एक विकेट झटका। नरीन ने अपने चार ओवर के कोटे में 13 रन खर्च किए।

 

इससे पहले, नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए जिसमें कप्तान गौतम गम्भीर के 36 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से बनाए गए 56 रन शामिल है। नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज गम्भीर और विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम ने 12.3 ओवरों में पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम ने 42, यूसुफ पठान 11 और जैक्स कैलिस ने एक रन का योगदान दिया। लक्ष्मीरतन शुक्ला खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि देवब्रत (15) और मनोज तिवारी (छह) नाबाद लौटे। वॉरियर्स की ओर से भुवनेश्वर और मैथ्यूज ने दो-दो जबकि कार्तिक ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 6, 2012, 15:43

comments powered by Disqus