Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 02:50
मुम्बई : लगातार पांच हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में जीत का खाता खोलने वाली डेक्कन चार्जर्स की टीम रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को हराकर अपना जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी। जबकि मुम्बई का लक्ष्य चार्जर्स को विजय रथ से उतार उस पर खुद सवार होने का होगा।
चार्जर्स ने अपने पिछले मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम को उसी के घर में 18 रन से मात दी थी। मौजूदा संस्करण में लगातार पांच मैच हारने के बाद चार्जर्स की यह पहली जीत थी। मुम्बई को पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 37 रनों से हराया था।
मुम्बई ने अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि इतने ही मैचों में हार नसीब हुई है। आठ अंकों के साथ मुम्बई अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। चार्जर्स ने अब तक सात मैच खेले हैं जिनमें से उसे एक में जीत मिली है जबकि पांच मैचों में से शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीन अंक लेकर चार्जर्स नौ टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
वर्तमान संस्करण में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं जिनमें बाजी मुम्बई के हाथ लगी है। मुम्बई ने इस मुकाबले में चार्जर्स को पांच विकेट से हराया था। ऐसे में कुमार संगकारा की कप्तानी वाली चार्जर्स टीम उस हार के बदले को भी चुकता करना चाहेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 29, 2012, 16:15