Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 14:35
विशाखापत्तनम: रविंदर जडेजा ने नीलामी में खुद पर लगी मोटी रकम के अनुरूप आलराउंड प्रदर्शन करके पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच में आज यहां डेक्कन चार्जर्स पर 74 रन से धमाकेदार जीत दिलाई। चेन्नई की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है।
आईपीएल नीलामी में 20 लाख डॉलर में बिके जडेजा ने पहले बीच के ओवरों में 29 गेंद पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 48 रन बनाए और फिर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर पांच विकेट लिए। चार्जर्स किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखा। जडेजा ने 11वें ओवर में गेंद संभाली जिसके बाद चार्जर्स का फ्यूज उड़ने लगा और उसने चार ओवर के अंदर छह विकेट गंवा दिए। आखिर में उसकी टीम 17.1 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई।
डेनियल हैरिस (15) और शिखर धवन (21) ने पहले विकेट के लिये चार ओवर में 32 रन जोड़कर चार्जर्स को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन दोनों बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। हैरिस हमवतन आस्ट्रेलियाई डग बोलिंजर पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद अगली गेंद सीधे हवा में लहरा गये जिसे महेंद्र सिंह धोनी ने कैच किया। धवन ने रैना की गेंद पर मिडविकेट पर कैच थमाया। कप्तान कैमरून व्हाइट (23) और पार्थिव पटेल (20) पर भी बड़े लक्ष्य का दबाव दिखा और वे क्रीज पर ज्यादा समय नहीं दिखा पाए।
जडेजा गेंदबाजी में भी जल्द ही रंग में आ गए थे। उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर ही पार्थिव को बोल्ड किया। व्हाइट ने शादाब जकाती पर पारी का पहला छक्का जमाया लेकिन अगली गेंद को वही सबक सिखाने के प्रयास में लांग पर लपक लिये गए। जडेजा ने अपने दूसरे ओवर में भरत चिपली (10) की भी गिल्लियां बिखेरी। उन्होंने गोनी और डी रवि तेजा को आते ही डगआउट में पहुंचाया और डेल स्टेन के रूप में पांचवां विकेट लिया। इस बीच जकाती ने डेनियल क्रिस्टियन को आउट किया। अंकित शर्मा के डु प्लेसिस पर दो छक्के केवल दर्शकों का ही मनोरंजन कर पाये। जकाती और बोलिंजर ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले रविंदर जडेजा की 48 रन की तेजतर्रार पारी और ड्वेन ब्रावो के आखिरी दो ओवर के धमाल से पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आज यहां 6 विकेट पर 193 रन बनाए। जडेजा ने 29 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। ब्रावो (18 गेंद पर नाबाद 43 रन) ने पारी के आखिरी दो ओवर में पांच छक्के जड़कर चार्जर्स को फ्यूज किया। इन दो ओवरों 40 रन बने और इनमें से 36 रन ब्रावो के बल्ले से निकले। फाफ डु प्लेसिस ने चार छक्कों की मदद से 39 रन और एस. बद्रीनाथ ने 25 रन का योगदान दिया। चार्जर्स की तरफ से डेल स्टेन और डेनियल क्रिस्टियन ने दो-दो विकेट लिये।
महेंद्र सिंह धोनी सिक्के की उछाल में फिर से मात खा गए और बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद चेन्नई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मुरली विजय (2) लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और पहले ओवर में ही बाए हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। सुरेश रैना (12 गेंद पर 16) ने गेंद सीमा रेखा के पार भेजने की शुरुआत की लेकिन वह डुप्लेसिस थे जिन्होंने पांचवें ओवर में मनप्रीत गोनी की आखिरी तीन गेंद पर चौका, छक्का और छक्का जमाया। रैना हालांकि क्रिस्टियन के अगले ओवर में चव्वा लगाने के बाद वापस गेंदबाज को कैच दे गए।
बद्रीनाथ ने पारी संवारने की कोशिश की लेकिन क्रिस्टियन की गेंद प्वाइंट के ऊपर से भेजने के प्रयास में वह भी कैच दे बैठे। इस साल नीलामी में सबसे अधिक कीमत पर बिके जडेजा ने अंकित को उनकी अनुभवहीनता का अच्छा सबक सिखाया। इस 20 वर्षीय गेंदबाज पर उन्होंने पहले चौका और फिर दो छक्के लगाए। लेकिन धोनी (7) इस मैच में भी नाकाम रहे और रन गति तेज करने के प्रयास में स्टेन की गेंद को मिड आफ पर कैच के लिये उछाल गए।
जडेजा ने सुधींद्र पर छक्का जड़कर अपने तेवर बनाए रखे लेकिन स्टेन की गेंद बैकफुट पर जाकर खेलने के प्रयास में उनके पांव से गिल्ली गिर गई और वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट होकर डगआउट में पहुंचे। ब्रावो ने आखिरी दो ओवर में धमाल किया। उन्होंने सुधींद्र पर लगातार दो छक्के लगाने के बाद गोनी के अंतिम ओवर में तीन छक्कों की मदद से 23 रन बटोरे। सुधींद्र और गोनी काफी महंगे साबित हुए। इन दोनों ने मिलकर आठ ओवर में 100 रन दिए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 00:34