IPL: चेन्नई को हरा वॉरियर्स शीर्ष पर - Zee News हिंदी

IPL: चेन्नई को हरा वॉरियर्स शीर्ष पर

पुणे जेस्सी राइडर के अर्धशतक और स्टीवन स्मिथ की तूफानी पारी की मदद से पुणे वारियर्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल पांच में तीसरी जीत दर्ज करते हुए शीर्ष पर पहुंच गया।

 

राइडर ने 56 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा स्मिथ (नाबाद 44) के साथ 6.4 ओवर में 66 रन की अटूट साझेदारी की जिससे पुणे ने चार गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्मिथ ने 22 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के जड़े।

 

पुणे को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी और स्मिथ ने यो महेश की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले चेन्नई ने रविंद्र जडेजा के 44 और फाफ डु प्लेसिस के 43 रन की बदौलत पांच विकेट पर 155 रन बनाए थे। जडेजा ने 26 गेंद में चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि डु प्लेसिस ने 33 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे। पुणे की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।

 

चेन्नई की टीम के पांच मैचों में दो जीत और तीन हार से चार अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पुणे को राइडर और रोबिन उथप्पा (10) ने तीन ओवर में 31 रन जोड़कर तेज शुरूआत दिलाई। उथप्पा ने एल्बी मोर्कल पर छक्का जड़ा जबकि राइडर ने नुवान कुलशेखरा पर लगातार तीन चौके जड़े। उथप्पा हालांकि कुलशेखरा के ओवर की अंतिम गेंद पर दूसरा रन लेने के प्रयास में आउट हो गए। राइडर ने यो महेश पर दो चौक मारे और 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इस तेज गेंदबाज ने हालांकि मार्लन सैमुअल्स (08) को बोल्ड करके पुणे का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन कर दिया।

 

राइडर को इसके बाद स्मिथ के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। स्मिथ ने सुरेश रैना की गेंद को मिडविकेट के उपर से छह रन के लिए भेजकर खाता खोला। पुणे को अंतिम छह ओवर में 56 रन की दरकार थी। राइडर और स्मिथ ने टीम को आसानी से इस लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

 

इससे पहले, सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली वहीं सलामी बल्लेबाज फाफ ड्यू प्लेसिस ने 43 रनों का योगदान दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 26 रन बनाए। फाफ ड्यू प्लेसिस और मुरली विजय ने चेन्नई की पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। विजय के रूप में चेन्नई को सातवें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा। एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर लम्बा शॉट लगाने के चक्कर में वह अशोक डिंडा के हाथों लपके गए। विजय ने 11 गेंदों पर आठ रन बनाए।

 

प्लेसिस दसवें ओवर की पहली गेंद पर राहुल शर्मा का शिकार बने। शर्मा की गेंद पर वह विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा द्वारा स्टम्प आउट किए गए। उस समय टीम का स्कोर 67 रन था। उन्होंने 33 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। प्लेसिस ने पांच चौके व दो छक्के लगाए। इसके बाद चेन्नई ने 12वें ओवर में 86 के कुल योग पर सुरेश रैना का विकेट गंवाया। रैना ने 19 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए। वह शर्मा की गेंद पर स्टीवन स्मिथ द्वारा लपके गए।

 

रैना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने कप्तान धौनी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा ने 26 गेंदों पर चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए वहीं धौनी ने 28 गेंदों पर एक चौका लगाया और 26 रन बनाए। जडेजा आशीष नेहरा की गेंद पर स्टीवन स्मिथ के हाथों बाउंड्री लाइन पर लपके गए तो धौनी डिंडा की गेंद पर मुरली कार्तिक के हाथों लपके गए। एल्बी मोर्कल तीन और ड्वेन ब्रावो पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।

 

पुणे की ओर से राहुल शर्मा ने सबसे अधिक दो विकेट झटके। अशोक डिंडा, आशीष नेहरा और मैथ्यूज के खाते में एक-एक विकेट गया। एक छोर पर 16 रन बनाकर डटे हुए हैं तो दूसरी छोर पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं, जिन्होंने तीन गेंदों पर दो रन बनाए हैं। रैना ने 13 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए हैं। चेन्नई ने पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

 

वॉरियर्स ने अब तक तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं सुपरकिंग्स ने चार में से दो में जीत जबकि दो में हार झेली है। चार अंक लेकर बेहतर नेटरनरेट के आधार पर वॉरियर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही अंक लेकर सुपरकिंग्स छठे स्थान पर विराजमान है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 00:11

comments powered by Disqus