IPL: दिल्ली की जीत से पंजाब बाहर - Zee News हिंदी

IPL: दिल्ली की जीत से पंजाब बाहर


धर्मशाला : तेज गेंदबाज मोर्ने र्मोर्कल (20/4), उमेश यादव (19/3) की कसी हुई गेंदबाजी और विस्फोट सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (79 रन, 44 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) की तेजतर्रार पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ किंग्स इलेवन प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए 69वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन द्वारा रखे गए 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेयरडेविल्स ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। अपने चार ओवर के कोटे में एक ओवर मेडन रखने वाले यादव को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

इस जीत से डेयरडेविल्स के 16 मैचों से 22 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखने में सफल रही है जबकि किंग्स इलेवन के इतने ही मैचों से 16 अंक हैं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी रही और वार्नर तथा उन्मुक्त चंद ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। उन्मुक्त को 18 रन के निजी योग पर अजहर महमूद की गेंद पर विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कैच किया।

वार्नर को रेयान हैरिस ने मनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। इरफान पठान कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और वह पांच रन के निजी योग पर हैरिस की गेंद पर अजहर को कैच थमा बैठे।

वीरेंद्र सहवाग की जगह कप्तानी कर रहे माहेला जयवर्धने के रूप में डेयरडेविल्स का चौथा विकेट गिरा, जिन्हें आठ रन के निजी योग पर अजहर ने डेविड हसी के हाथों लपकवाया। वेणुगोपाल राव (21) और नमन ओझा (5) नाबाद लौटे। किंग्स इलेवन की ओर से हैरिस और अजहर ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले, किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए, जिनमें सिद्धार्थ चिटनिस ने 38 और अजहर ने 36 रनों की पारी खेली। गुरकीरत सिंह ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों पर तेजी से 26 रन बनाए। डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।

किंग्स इलेवन की शुरुआत खराब रही थी और उसके चार बल्लेबाज 20 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे जिनमें मनदीप (शून्य), कप्तान गिलक्रिस्ट (नौ), पॉल वाल्थाटी (दो) और डेविड हसी (तीन) के विकेट शामिल थे।

चार विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद चिटनिस ने महमूद के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद महमूद ने गुरकीरत के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हैरिस (15) और प्रवीण कुमार (3) नाबाद लौटे। आंद्रे रसेल ने एक विकेट झटका।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 20:21

comments powered by Disqus