Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 10:53
कोलकाता : बेहद रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत रविवार को ईडन गर्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो रन से हरा दिया।
कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट 132 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे पहले पंजाब ने कोलकाता के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन बनाए। मंदीप सिंह ने सबसे अधिक 36 रन बनाए जबकि डेविड हसी ने 32 रनों का योगदान दिया।
नाइट राइर्ड्स की ओर से स्पिनर गेंदबाज सुनील नारायन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। नारायन ने अपने चार ओवर को कोटे में सिर्फ 19 रन खर्च किए। रजत भाटिया को भी दो सफलता मिली।
पीयूष चावला 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। हरमीत सिंह ने 14 रन बनाए। मंदीप ने अपनी 34 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। हसी ने 31 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। हसी और मंदीप ने 21 रन के कुल योग पर कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (5) और शॉन मार्श (1) का विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। यह पंजाब की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
इसके अलावा हरमीत और चावला ने नौवें विकेट के लिए 24 रन जोड़े। 85 रन के कुल योग पर हसी का विकेट गिरने के बाद पंजाब ने 49 रन के कुल योग अपने पांच विकेट गंवा दिए। नाइटराइडर्स ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें से उसे दो में जीत जबकि इतने ही मुकाबले में हार मिली है। चार अंकों के साथ नाइटराइडर्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
पंजाब ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे दो में हार जबकि एक मैच में जीत नसीब हुई है। दो अंक लेकर किंग्स इलेवन तालिका में आठवें स्थान पर है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 19:33