Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 04:27
चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के 59वें लीग मुकाबले में अंक तालिका में शीर्ष पर कायम दिल्ली डेयरडेविल्स टीम शनिवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती देगी। प्ले ऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी डेयरडेविल्स अपना विजय अभियान जारी रखने के इरादे से सुपरकिंग्स से भिड़ेगी।
दो बार की चैम्पियन सुपर किंग्स और डेयरडेविल्स के बीच होने वाला यह मुकाबला कई लिहाज से रोचक होगा। वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेल रही डेयलडेविल्स ने अब तक खेले गए 12 में से नौ मैच जीतकर कुल 18 अंक जुटाए हैं और तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। सहवाग की टीम के खाते में तीन हार भी हैं।
दूसरी ओर, भारतीय टीम को एक साल पहले विश्व चैम्पियन का ताज दिलाने वाले प्रेरणादायी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेल रही सुपर किंग्स ने अब तक 13 मैच खेल हैं। उसे छह में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है। उसका एक मैच बेनतीजा भी रहा है। उसके खाते में 13 अंक हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 09:57