Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 04:43
मोहाली : पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत रविवार को खेले जाने वाले 61वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सामने फिसड्डी डेक्कन चार्जर्स होगी।
आठ मई को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन ने चार्जर्स को 25 रनों से हराकर अपने आप को प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा था। ऐसे में किंग्स इलेवन को यदि प्ले ऑफ में पहुंचना है तो उसे लगातार जीत दर्ज करनी होगी।
किंग्स इलेवन ने 12 मैचों से 12 अंक जुटाए हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इस दौरान किंग्स इलेवन ने छह मैच जीते हैं जबकि इतने ही मैच उसने गवाएं भी हैं।
मौजूदा संस्करण में अब तक फिसड्डी रही चार्जर्स टीम पहले ही प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। चार्जर्स ने 13 मैचों से पांच अंक जुटाए हैं और नौ टीमों की तालिका में वह सबसे निचले स्थान पर है।
इस दौरान चार्जर्स ने दो मैच में जीत दर्ज किए हैं जबकि 10 मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इस मुकबाले में चार्जर्स के लिए खोने का कुछ भी नहीं है। किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी मनदीप सिह, शॉन मार्श और कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी के इर्द-गिर्द रहेगी।
मनदीप मौजूदा सत्र में अब तक 12 मैचों में 359 रन बना चुके हैं जबकि मार्श ने 11 मैचों में 312 रन बनाए हैं वहीं हसी 12 मैचों में 279 रन बना चुक हैं। किंग्स इलेवन को मध्यम गति के गेंदबाज प्रवीण कुमार, परविंदर अवाना और हरफनमौला हसी से काफी उम्मीदे होंगी।
दूसरी ओर, चार्जर्स की यह विडम्बना ही कही जाएगी कि उसकी टीम में शिखर धवन और कैमरन व्हाइट जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मौजूदा सत्र में 400 से अधिक रन बनाए हैं फिर भी उनकी टीम को केवल दो मुकाबलों में ही जीत मिल पाई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 10:13