Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 02:56
धर्मशाला : किंग्स इलेवन पंजाब के 'शेर' इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अंतिम लीग मुकाबले में शनिवार को अपने घरेलू हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेंगे।
प्लेऑफ में अपना स्थान सुरक्षित कर चुकी डेयरडेविल्स का भी लीग स्तर पर यह अंतिम मुकाबला है। किंग्स इलेवन यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने की अपनी सम्भावना बरकरार रखना चाहेगी। जबकि डेयरडेविल्स के सामने इस मुकाबले से दो अंक और अर्जित कर अंक तालिका में खुद को शीर्ष पर बनाए रखने की चुनौती होगी।
डेयरडेविल्स ने अब तक 15 मैचों से 20 अंक जुटाए हैं और तालिका में वह शीर्ष पर है जबकि किंग्स इलेवन के इतने ही मैचों से 16 अंक है और वह तालिका में छठे स्थान पर है। किंग्स इलेवन यदि इस मुकाबले को जीत भी जाती है तो उसको अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
किंग्स इलेवन ने अपने पिछले मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से मात दी थी। इस जीत से किंग्स इलेवन के हौंसले बुलंद हैं। चोट के कारण पिछले कुछ मुकाबलों से बाहर रहे किंग्स इलेवन के नियमित कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार वापसी की है। गिलक्रिस्ट ने सुपरकिंग्स के खिलाफ वापसी करते हुए नाबाद 64 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
दूसरी ओर, अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारने वाली डेयरडेविल्स टीम फिरी से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। डेयरडेविल्स को पिछले मुकाबले में चैलेंजर्स ने उसके घर में 21 रन से मात दी थी। विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर के फॉर्म में आने से कप्तान वीरेंद्र सहवाग की मुश्किलें खत्म हो गई होंगी। टेलर ने चैलेंजर्स के खिलाफ 26 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेलकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 08:26