IPL: पहली जीत से खुश हैं संगकारा - Zee News हिंदी

IPL: पहली जीत से खुश हैं संगकारा

पुणे : डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने आईपीएल में पुणे वारियर्स को 18 रन से हराने के बाद कहा कि पहली जीत दर्ज करना सुखद अहसास है जिसमें कैमरन वाइट की बल्लेबाजी ने अहम भूमिका अदा की।

 
डेक्कन चार्जर्स को लगातार पांच हार के बाद पहला अंक कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने से मिला था। संगकारा ने मैच के बाद कहा, ‘अंतत: पहली जीत दर्ज करने के बाद खुशी हो रही है । टीम ने एकजुट प्रयास किया, विशेषकर कैमरन वाइट ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।’ वाइट की 46 गेंद में 78 रन की मदद से डेक्कन चार्जर्स ने चार विकेट पर 177 रन बनाये।

 
संगकारा ने कहा कि पहले छह में से चार ओवरों में स्पिन गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘हमने रस्टी (थेरान) को एक उद्देश्य से खिलाया था और वह बेहतरीन रहा । युवा आशीष रेड्डी भी अच्छा खेले।’ वहीं हारने वाली टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ‘जैसा कि मैंने टास जीतकर कहा था कि मैं क्षेत्ररक्षण करता। हमने 15-20 रन अतिरिक्त दे दिये।’

 

 

गांगुली ने टीम की बल्लेबाजी के बारे में कहा, ‘वहीं हम कोई साझेदारी नहीं बना सके, किसी को जिम्मेदारी उठानी थी।’ यह पूछने पर कि क्या स्टीव स्मिथ को पहले बल्लेबाजी के लिये आना चाहिए था तो गांगुली ने कहा, ‘पुणे को यह चीज देखनी होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 08:32

comments powered by Disqus