IPL: पहले मैच में भिड़ेंगे चेन्नई-मुंबई - Zee News हिंदी

IPL: पहले मैच में भिड़ेंगे चेन्नई-मुंबई



चेन्नई : खिताब की हैट्रिक पर नजरें गड़ाये चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र के पहले मुकाबले में कल चैम्पियंस लीग टी20 चैम्पियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी । एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर होने वाले इस पहले मुकाबले में टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमें आमने सामने होंगी तो आगाज धमाकेदार रहने की पूरी गारंटी रहेगी।

 

घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा महेंद्र सिंह धोनी की टीम को मिलेगी ही जिसके दम पर उसने पिछले दो साल खिताब जीते हैं । इसके लिये उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ शुरूआत करके अपने तेवर जाहिर करने होंगे। चेन्नई को दो खिताब दिलाने के अलावा एक बार फाइनल और एक बार सेमीफाइनल तक ले जाने वाले धोनी के हिस्से में चैम्पियंस लीग खिताब भी है । वह टीम इंडिया के हालिया खराब प्रदर्शन को भुलाकर चेन्नई सुपर किंग्स पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे।

 

धोनी के अलावा चेन्नई की बल्लेबाजी का दारोमदार सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ और मुरली विजय पर होगा । उनके अलावा हरफनमौला रविंदर जडेजा पर भी सभी की नजरें होंगी जिन्हें इंडिया सीमेंट्स की अगुवाई वाली टीम ने 20 लाख डालर में खरीदा है।

 

चेन्नई को सलामी बल्लेबाज माइक हस्सी और तेज गेंदबाज बेन हिलफेनहास की कमी शुरूआती चरण में खलेगी । दोनों आस्ट्रेलियाई टीम के कैरेबियाई दौरे में व्यस्त होंगे । चोट से उबरे आस्ट्रेलिया के डग बोलिंजेर और दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोर्कल तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि स्पिन का जिम्मा स्थानीय सितारे आर अश्विन के हाथ में होगा । दूसरी ओर मुंबई इंडियंस नये कप्तान हरभजन सिंह की अगुवाई में खेलेगी । सचिन तेंदुलकर ने कल कप्तानी हरभजन को सौंप दी।

 

कीरोन पोलार्ड के रूप में मुंबई के पास खतरनाक बल्लेबाज है जो अकेले दम पर मैच का नक्शा पलट सकता है। सभी टीमें भले ही जीत के साथ शुरूआत करना चाहती हों लेकिन मुंबई के कप्तान हरभजन ने कहा कि उनका भरोसा अच्छा अंत करने पर है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 19:08

comments powered by Disqus