IPL: पुणे के सामने होगी पंजाब की चुनौती - Zee News हिंदी

IPL: पुणे के सामने होगी पंजाब की चुनौती

पुणे: खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार मुम्बई इंडियंस टीम को पराजित कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में पहली उलटेफर करने वाली पुणे वॉरियर्स इंडिया सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब से टक्कर लेगी।

 

वॉरियर्स की कोशिश लगातार दूसरी जीत पर होगी, वहीं अपना पहला मैच गंवाने वाली किंग्स इलेवन पहली जीत के इरादे से उतरेगी। वॉरियर्स ने शुक्रवार को अपने पहले मुकाबले में टूर्नामेंट की मजबूत टीम मुम्बई इंडियंस को 28 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जोरदार आगाज किया है।

 

भले ही इस मुकाबले में कप्तान सौरभ गांगुली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हों लेकिन उनकी आक्रामक कप्तानी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

 

दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स से अपना पहला मुकाबला हार चुकी किंग्स इलेवन पहली जीत की तलाश में उतरेगी। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और पॉल वल्थाटी के कंधों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी जबकि शॉन मार्श, अभिषेक नायर, डेविड हसी और मनदीप सिंह मध्यक्रम को मजबूती देंगे। यह मुकाबला रात आठ बजे से खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 8, 2012, 13:23

comments powered by Disqus