IPL: पुणे वारियर्स की जीत में चमके डिंडा - Zee News हिंदी

IPL: पुणे वारियर्स की जीत में चमके डिंडा

मुंबई : अशोक डिंडा की तूफानी गेंदबाजी और मुरली कार्तिक के फिरकी के जादू की मदद से पुणे वारियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां मुंबई इंडियंस को 29 रन से हरा दिया। डिंडा ने 18 रन देकर 4 जबकि मुरली कार्तिक ने 14 रन 2 विकेट चटकाए जिससे 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई नौ विकेट पर 100 रन ही बना सका।

 

राहुल शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 जबकि मार्लन सैमुअल्स ने 21 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया। मुंबई की ओर से दिनेश कार्तिक और जेम्स फ्रेंकलिन ने 32-32 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में पुणे की यह पहली जीत है। पुणे को पिछले साल आईपीएल के दोनों मुकाबलों में इस टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत काफी खराब रही और उसने दूसरे ओवर में पांच रन तक ही सलामी बल्लेबाजों रिचर्ड लेवी (0) और अंबाती रायुडू (01) तथा रोहित शर्मा (01) के विकेट गंवा दिए। मुरली कार्तिक ने पारी की दूसरी ही गेंद पर लेवी को उथप्पा के हाथों स्टंप करवाया जबकि डिंडा ने अगले ओवर में रायुडू और रोहित को जमने से पहले डगआउट में पहुंचाया। दिनेश कार्तिक और फ्रेंकलिन ने चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़कर पारी को संभाला लेकिन इस दौरान रन गति कम रही।

 

इससे पहले लसिथ मलिंगा की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां पुणे वारियर्स को 9 विकेट पर 129 रन पर रोक दिया। मलिंगा ने अपने कोटे के चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। मुनाफ पटेल ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कप्तान हरभजन सिंह (तीन ओवर में 16 रन पर एक विकेट) और प्रज्ञान ओझा (चार ओवर में 23 रन पर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की।

 

पुणे की ओर से स्टीवन स्मिथ (39) और रोबिन उथप्पा (36) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। निचले क्रम में मुरली कार्तिक ने नौ गेंद में नाबाद 14 रन बनाए। पिछले सत्र की काली जर्सी की जगह मौजूदा सत्र में हल्की नीली जर्सी के साथ उतरी पुणे की टीम की शुरूआत खराब रही और उसने पांचवीं गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे (0) का विकेट गंवा दिया जबकि टीम ने खाता भी नहीं खोला था। मलिंगा ने हरभजन के पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए पांडे को बोल्ड किया।

 

पुणे के कप्तान सौरव गांगुली (03) और पिंच हिटर के तौर पर भेजे गए वेन पार्नेल (11) भी पांचवें ओवर तक पवेलियन लौट गए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन हो गया। हरभजन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में गांगुली चूक गए और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने उनके स्टंप उखाड़ने में कोई गलती नहीं की। पार्नेल इसके बाद मुनाफ की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे।

 

पुणे की टीम पावर प्ले के छह ओवर में सिर्फ 30 रन ही जोड़ पाई। उथप्पा और कैलम फर्ग्यूसन (12) ने कुछ देर विकेटों का पतझड़ रोकने की कोशिश की। हरभजन ने नौवें ओवर में कीरोन पोलार्ड की गेंद पर फर्ग्यूसन को जीवनदान दिया लेकिन वह अगली ही गेंद पर रन आउट हो गए। विकेटों के पतझड़ के बीच उथप्पा दूसरे छोर पर डटे रहे। उन्होंने मुनाफ की गेंद को चार रन के लिए भेजने के बाद जेम्स फ्रेंकलिन पर भी लगातार दो चौके जड़े। उथप्पा को स्मिथ के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला लेकिन जब लग रहा था कि ये दोनों टीम को मजबूत स्कोर तक ले जाएंगे तब उथप्पा पोलार्ड की गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में हवा में लहरा गए और गेंदबाज ने कैच लपक लिया। उथप्पा ने 33 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके जड़े और स्मिथ के साथ 44 रन की साझेदारी की।

 

स्मिथ ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर पोलार्ड पर चौका जड़कर टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। हरभजन ने 17वें ओवर में मलिंगा को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया और इस तेज गेंदबाज ने दूसरी ही गेंद पर मार्लन सैमुअल्स (04) को बोल्ड कर दिया। प्रज्ञान ओझा ने इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (02) को बोल्ड किया। मुरली कार्तिक ने ओझा पर चौका और फिर छक्का जड़ा। स्मिथ ने मलिंगा और मुनाफ पर चौके जड़े लेकिन वह पारी के अंतिम ओवर में मुनाफ की गेंद पर बाउंड्री पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। राहुल शर्मा (0) पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए। पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चोटिल हुए मुंबई इंडियन्स के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर इस मैच में नहीं खेल पाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 00:01

comments powered by Disqus