IPL फिक्सिंग: चंदीला को न्यायिक हिरासत में भेजा

IPL फिक्सिंग: चंदीला को न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने निलंबित क्रिकेटर अजित चंदीला को गुरुवार को तब 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जब पुलिस ने कहा कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उससे हिरासत में रखकर पूछताछ समाप्त हो गई है।

चंदीला से तीन दिन तक हिरासत में रखकर पूछताछ की गई थी। उसे अवकाशकालीन न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शास्त्री के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उसे दो जुलाई तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया। अदालत ने कहा कि आरोपी (चंदीला) को दो जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।

चंदीला को उस समय जेल भेज दिया गया जब दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने अदालत को बताया कि उसे उससे और पूछताछ करने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस ने हालांकि कहा कि जांच जारी है। चंदीला को तब दोबारा पुलिस को सौंपा गया था जब पुलिस ने उसके खिलाफ मकोका लगाकर उससे इस आधार पर हिरासत में पूछताछ करने की इजाजत मांगी कि वह इस मामले में अन्य आरोपियों से बरामद सबूतों की पुष्टि करना चाहती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 21:35

comments powered by Disqus