Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 04:44
कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में ईडन गरडस स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी।
नाइटराइडर्स ने 10 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में चैलेंजर्स को उसी के घर में 42 रनों से मात दी थी। ऐसे में चैंलेंजर्स के पास अब नाइटराइडर्स को उसके घर में हराने का मौका है।
चैलेंजर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाने वाला पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से मात दी थी।
गौतम गम्भीर की कप्तानी वाली नाइटराइडर्स टीम ने मौजूदा संस्करण में अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि तीन मैचों में हार नसीब हुई है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। नौ अंकों के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर नाइटराइडर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
चैलेंजर्स ने भी अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि तीन मैचों में हार मिली है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। नौ अंकों के साथ चैलेंजर्स तालिका में चौथे स्थान पर है।
नाइटराइडर्स टीम में ब्रैंडन मैक्लम, गम्भीर, जैक्स कैलिस, यूसुफ पठान और मनोज तिवारी जैसे बल्लेबाज हैं जो अकेले अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच जीताने का माद्दा रखते हैं।
दूसरी ओर, डेनियल विटोरी की कप्तानी वाली चैलेंजर्स टीम में क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स, विराट कोहली और तिलकरत्ने दिलशान के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो चैलेंजर्स के बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं और कभी भी किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 16:33