IPL में 10 करोड़ की मैच फिक्सिंग - Zee News हिंदी

IPL में 10 करोड़ की मैच फिक्सिंग

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : आईपीएल में एक बार फिर से सट्टेबाजी और फिक्सिंग का भंड़ाफोड़ हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए एक बुकी का दावा है कि आईपीएल मैच में फिक्सिंग के लिए उसने एक श्रीलंकाई क्रिकेटर को 10 करोड़ करोड़ की रकम दी है।

 

बीते गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने कांदिवली के लोखंडवाला में 6 बुकी को गिरफ्तार किया था। इनमें सोनू और देवेन्द्र कोठारी नामक बुकी ने पूछताछ में जो राज खोले हैं वो चौंकाने वाले हैं। पुलिस टीम ने जिस वक्त छापेमारी की थी उस वक्त सोनू मलाड और देवेद्र कोठारी 30 अलग-अलग मोबाइल फोन के जरिए दुबई, पाकिस्तान, लंदन और साउथ अफ्रीका के सट्टेबाजों के संपर्क से मैच पर पैसे लगा रहे थे। क्राइम ब्रांच को शक है कि ये दोनों फिक्सिंग के किसी बड़े रैकेट से जुड़े हुए हैं। पुलिस को इस बात का भी शक है कि पाकिस्तान में छोटा शकील से जुड़ा गिरोह ही सट्टेबाजी को चला रहा है। सोनू जालान को बीते साल भी सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

पकड़े गए बुकियों में से एक ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि आईपीएल में फिक्सिंग के लिए एक श्रीलंकाई क्रिकेटर ने 10 करोड़ रुपए लिए थे। सोनू का कहना है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इसमें शामिल रहे हैं। पुलिस ने बुकियों की सूची आईसीसी को सौंप दी है। पुलिस का मानना है कि सोनू करीब 500 करोड़ रुपए के सट्टेबाजी का कारोबार चला रहा है।

 

सोनू मलाड और देवेद्र कोठारी दोनों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ सउदी अरब में भी सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे। यहां दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है। सोनू ने एक और चौंकाने वाला बयान यह दिया है कि उसने एक आईपीएस अधिकारी को उसे गिरफ्तार नहीं करने के लिए एक करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

First Published: Saturday, May 19, 2012, 13:01

comments powered by Disqus