Last Updated: Monday, February 4, 2013, 16:22
जोहानिसबर्ग : आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी में मोटी धनराशि पर बिकने वाले क्रिस मौरिस हैरान हैं और इस दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इतनी अधिक पैसा नहीं देखा। मौरिस का आधार मूल्य 20 हजार डॉलर था। उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने इससे 31 गुना अधिक राशि छह लाख 25 हजार डॉलर (3 . 3 करोड़ रुपए) में खरीदा।
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी इतनी अधिक धनराशि नहीं देखी।’ मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने भी मौरिस की बोली लगाई थी लेकिन चेन्नई ने इन दोनों को पीछे छोड़ दिया।
मौरिस अपने आईपैड पर नीलामी देख रहा था और फ्रेंचाइजी टीमों की दिलचस्पी देखकर हैरान थे। मौरिस ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘जब मेरी बोली चार लाख 50 हजार डॉलर तक पहुंची तो नील मैकेंजी ने मुझसे हल्का फुल्का मजाक किया लेकिन किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या हो रहा है।’
इस 25 वर्षीय खिलाड़ी की रैंड (दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा) में कमाई 55 लाख होगी और उन्हें मालूम नहीं कि कुछ धनराशि अपने माता पिता को देने के बाद वह बाकी पैसे का क्या करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। मैं अपने माता पिता को वह देना चाहूंगा जो वे चाहेंगे।’
मौरिस अभी हल्की चोट का उपचार करा रहे हैं लेकिन उन्हें जल्द फिट होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 16:22