Last Updated: Monday, April 1, 2013, 09:39

मुंबई : पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडिंयस के लिये बतौर कप्तान और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं। उन्होंने इस ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के 2008 चरण में थोड़े समय के लिये ही हिस्सा लिया था।
इस आस्ट्रेलियाई ने आज यहां अपनी पहली मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैं आईपीएल में वापसी कर काफी उत्साहित हूं। जब मैं पिछली बार इसमें खेला था तो मैंने कहा था कि उम्मीद है कि मैं इसमें दोबारा आकर खेलूंगा। जिस तरह से चीजें (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और तस्मानिया के लिये घरेलू सत्र का खत्म होना और इसमें अच्छा प्रदर्शन करना) हुई हैं, इन्होंने मुझे यहां वापसी का मौका दिया है। ’’ उन्होंने कहा कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से संन्यास ने उन्हें ट्वेंटी20 लीग में ध्यान लगाने का समय दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल दो और तीन में मैं इसलिये वापस नहीं आया था क्योंकि उस समय मैं काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा था। अब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा जिससे मुझे इन घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल रहा है।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैं इस टी20 टूर्नामेंट के लिये दो महीने यहां रहूंगा और फिर र्से के लिये दो महीने खेलूंगा। फिर मैं कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भी एक महीना या पांच हफ्ते खेलूंगा। अब मेरा पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर लगा है कि मैं अगले दो महीने के लिये मुंबई इंडियंस के लिये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं और सर्वश्रेष्ठ कप्तान हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से मुझे लंबे समय तक आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने का मौका मिला। मुझे इससे अच्छी सफल टीम बनाने का सचमुच अंदाजा लग गया। मैं मुंबई में भी यही सारी चीजें करने की कोशिश करूंगा। ’’ पोंटिंग भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने से भी काफी उत्साहित हैं, जिनके खिलाफ वह काफी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेल चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी करना शानदार है। लेकिन यह सोचना कि मैं मुंबई इंडियंस का कप्तान हूं और मैं सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के साथ खेलूंगा, जिनके खिलाफ मैंने कई वषरें तक काफी सारे मैच खेले हैं, यह शानदार है। इसमें मैं अपनी आस्ट्रेलियाई टीम के कुछ साथियों और कुछ युवा स्थानीय भारतीय प्रतिभाओं के साथ भी खेलूंगा। ’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुंबई फ्रेंचाइजी में हमारे पास जान राइट हैं जो सफल पूर्व भारतीय कोच हैं। भारत के सफल कप्तान अनिल कुंबले भी इसमें हैं जो बहुत अच्छे भारतीय खिलाड़ी और नेतृत्वकर्ता हैं। इन सभी को देखते हुए हमारे पास नेतृत्व करने के लिये मजबूत समूह है। ’’ इस 38 वर्षीय तस्मानियाई खिलाड़ी ने टेस्ट और वनडे में 27,000 रन बनाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘और अगर आप देखोगे तो इनके अलावा हमारे पास सचिन और हरभजन हैं। जिससे हमारी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट के लिये काफी रोमांचक है। ’’ उन्होंने कहा कि पूरी टीम चार अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल में अपने शुरूआती मुकाबले के लिये काफी उत्साहित है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 09:39