IPL में सनराइजर्स को गेंदबाजी सिखाएंगे वकार

IPL में हैदराबाद टीम को गेंदबाजी सिखाएंगे वकार

IPL में हैदराबाद टीम को गेंदबाजी सिखाएंगे वकार नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार युनूस इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच होंगे।

टीम ने ट्विटर पर लिखा,‘महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार वकार युनूस सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच होंगे।’ वकार 2011 के मध्य तक पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और राष्ट्रीय कोच थे।

डेक्कन से हैदराबाद की टीम खरीदने वाले सनराइजर्स के मुख्य कोच टाम मूडी हैं जबकि कृष्णामाचारी श्रीकांत टीम के मेंटर हैं। हैदराबाद के पास दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, भारत के ईशांत शर्मा और सुदीप त्यागी जैसे गेंदबाज हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 17:23

comments powered by Disqus