IPL मैच फिक्सिंग पर संसद में हंगामा - Zee News हिंदी

IPL मैच फिक्सिंग पर संसद में हंगामा



ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

नई दिल्ली: संसद में आज आईपीएल के तथाकथित स्पॉट फिक्सिंग के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ। बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे की जांच कराए जाने की मांग की है। बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग का मुद्दा उठाते हुए इसकी जांच की मांग की है।

 

कीर्ति आजाद ने कहा कि आंतरिक ऑडिट बैठाकर इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों के दौरान गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है जिसमें विदेशी मुद्रा का भी उल्लंघन शामिल है।  उन्होंने कहा कि हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रशासक, खिलाड़ी और प्रशासन की मिलीभगत से फिक्सिंग हो रही हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि सभी क्रिकेट असोसिएशन्स की ऑडिट जांच होनी चाहिए।

 

इस मसले पर खेल मंत्री अजय माकन ने कहा है कि बीसीसीआई जल्द से जल्द मामले की जांच करे और इस पर रोक के उपाय करे। भारत के करोड़ों प्रशंसक भी यही चाहते हैं और इसलिए जल्द से जल्द बीसीसीआई इसकी तह में जाए। एसपी के सांसद शैलेंद्र कुमार ने भी आरोपों की जांच कराने की मांग की।

 

एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि उसने आईपीएल में खिलाड़ियों, आयोजकों, मालिकों और भारतीय क्रिकेट के जाने माने लोगों के बीच संदिग्ध सौदों का भंडाफोड़ किया है। टीवी चैनल ने दावा किया है कि उसने एक स्टिंग आपरेशन किया है जिसमें कई खिलाड़ियों को छिपे हुए कैमरे में यह स्वीकार करते हुए कैद किया गया है कि उन्हें अनधिकृत रूप से नीलामी में तय राशि से कहीं अधिक पैसा मिलता है।

 

इस स्टिंग आपरेशन के बारे में पूछने पर बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि खेल की अखंडता को बचाया जा सके। बीसीसीआई खेल की अखंडता में विश्वास रखता है। हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। हमारे पास यह टेप होनी चाहिए और फिलहाल हम देखेंगे कि कौन खिलाड़ी है, हम बेहद कड़ी कार्रवाई करेंगे।

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 18:07

comments powered by Disqus