Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 07:46
जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स टीम रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रतियोगिता के सातवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। जबकि पहला मुकाबला हार चुकी नाइटराइडर्स अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
रॉयल्स ने शुक्रवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शाही शुरुआत की है। रायल्स के एक मैच से दो अंक है और वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष पर है।
दूसरी ओर, अपना पहला मैच दिल्ली डेयर डेविल्स टीम से हार चुकी नाइटराइडर्स पर इस मैच को जीतने का दबाव होगा। ऐसे में कप्तान गौतम गम्भीर के नेतृत्व में टीम किस प्रकार जीत की पटरी पर लौटती है यह देखना दिलचस्प होगा।
नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम, हरफनमौला जैक्स कैलिस, गम्भीर, मनोज तिवारी और हरफनमौला यूसुफ पठान पर निर्भर करेगी। नाइटराइडर्स की ओर से पहले मैच में सबसे अधिक 26 रन बनाने वाले लक्ष्मीरतन शुक्ला पर भी सबकी निगाहें होंगी। यह मुकाबला शाम चार बजे से खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 13:16