Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 11:05
पुणे:
कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुणे वॉरियर्स टीम के खिलाफ मिली 20 रनों की करारी पराजय का बदला मंगलवार को उसे उसके गृह मैदान सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में हराकर चुकता कर लिया।
दिल्ली में खेले गए मुकाबले के हीरो थे गांगुली तो आज के मैच के हीरो रहे सहवाग, जिन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर 87 रनों की धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहवाग ने इस दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए। सहवाग को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सहवाग की विस्फोटक पारी की बदौलत डेयरडेविल्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए लीग मैच में मेजबान पुणे वॉरियर्स टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया। वॉरियर्स की ओर से रखे गए 147 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 24 गेंदें शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने के लिए सहवाग और माहेला जयवर्धने ने डेयरडेविल्स की पारी की शुरुआत की। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 22 रन के कुल योग पर जयवर्धने के रूप में दिल्ली को पहला झटका लगा। जयवर्धने 18 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केविन पीटरसन ने सहवाग का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर बढ़ाया। पीटरसन 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस पारी के दौरान एक चौके और दो छक्के लगाए।
पीटरसन के बाद सहवाग का साथ देने उतरे रॉस टेलर अंत तक उनके साथ रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। टेलर ने 13 गेंदों पर नौ रन बनाए। सहवाग भी नाबाद लौटे। पुणे की ओर से राहुल शर्मा ने दिल्ली का एकमात्र विकेट लिया। जयवर्धने रन आउट हुए थे।
वॉरियर्स टीम ने इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। एक समय महज आठ गेंदों के भीतर एक रन के कुल योग पर अपने दो शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मनीष पांडेय और रोबिन उथप्पा ने पारी को सम्भाला और एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। दोनों बल्लेबाज अंत तक नाट आउट रहे।
पांडेय के 80 और उथप्पा के 60 रनों की बदौलत वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। पांडेय ने 56 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली तो उथप्पा ने 58 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 60 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 145 रनों की साझेदारी हुई।
कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद उन्होंने जेसी राइडर के साथ मनीष पांडेय को पारी की शुरुआत करने भेजा। राइडर इरफान पठान की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। वह खाता भी नहीं खेल सके। उस समय टीम का भी खाता नहीं खुला था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 23:05