Last Updated: Friday, March 23, 2012, 08:32
मेलबर्न : इंडियन प्रीमियर लीग से होने वाली लुभावनी कमाई की अनदेखी भले ही आसान नहीं हो लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि यह उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने से रोकने के लिए काफी नहीं है और विकल्प होने पर वह हमेशा इस लुभावनी लीग पर टेस्ट क्रिकेट को तरजीह देंगे।
दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले वार्नर ने ‘द आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘निश्चित तौर पर नहीं। बचपन से ही मेरा सपना बैगी ग्रीन पहनना था और फिलहाल मैं यहां पारी की शुरूआत कर रहा हूं। मैं मौकों का फायदा उठाने की कोशिश करूंगा और टीम में अपनी जगह पक्की करने का प्रयास करूंगा। मैं किसी भी दिन निश्चित तौर पर आईपीएल पर टेस्ट क्रिकेट को चुनूंगा।’
वेस्टइंडीज चार अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के दौरान अपने कुछ खिलाड़ियों को गंवा सकता है और वार्नर ने कहा कि यह पसंद पूरी तरह से संबंधित क्रिकेटरों की है।
उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को मन बनाना होगा कि वे क्या चाहते हैं और उन्हें इससे क्या फायदा होगा.. अगर यह पैसा है तो फिर यह पैसा ही है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 14:02