Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 14:33
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण का उद्घाटन समारोह दो अप्रैल को कोलकाता के मशहूर सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित होगा। आईपीएल आयोजन समिति ने कहा है कि उसने इस उद्घाटन समारोह के लिए रेड चिलीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के साथ करार किया है, जिसे इस क्षेत्र में अच्छा-खासा अनुभव है।
आईपीएल के प्रमुख राजीव शुक्ला ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल-6 के उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए रेड चिलीज के साथ करार किया गया है, जिसे मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों के संचालन का अच्छा-खासा अनुभव है।
शुक्ला के मुताबिक सात सप्ताह तक भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले आईपीएल के छठे संस्करण की भव्यता को देखते हुए उद्घाटन समारोह को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। उद्घाटन समारोह को लेकर विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी। आईपीएल के छठे संस्करण का आयोजन तीन अप्रैल से 26 मई के बीच भारत के अलग-अलग शहरों में होना है। फाइनल 26 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 14:33