IPL स्पॉट फिक्सिंग: राहुल द्रविड़ को गवाह बनाएगी दिल्ली पुलिस

IPL स्पॉट फिक्सिंग: राहुल द्रविड़ को गवाह बनाएगी दिल्ली पुलिस

IPL स्पॉट फिक्सिंग: राहुल द्रविड़ को गवाह बनाएगी दिल्ली पुलिस ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को सरकारी गवाह बनाएगी। पुलिस ने इस मामले में बैंगलुरू जाकर राहुल द्रविड़ का बयान दर्ज किया है।

इस बीच दिल्ली पुलिस आईपीएल-6 के दौरान हुए स्पॉट फिक्सिंग घोटाले के मामले में भी अपना पहला आरोप पत्र तैयार कर रही है। इस घोटाले में तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत समेत तीन क्रिकेट खिलाड़ी संलिप्त हैं। इन आरोप पत्रों को 31 जुलाई को पुलिस आयुक्त नीरज कुमार के रिटायर होने से पहले अदालत के समक्ष दाखिल किया जाएगा।

स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला समेत 29 लोगों को गिरफ्तार किया था। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड के सिलसिले में दिल्ली पुलिस पहले ही इस मामले में गिरफ्तार सभी 29 आरोपितों के खिलाफ मकोका लगा चुकी है। श्रीसंत और चव्हाण समेत उनमें से कुछ जमानत पर रिहा हैं।

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 09:35

comments powered by Disqus