Last Updated: Monday, July 29, 2013, 09:00

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहीम, राजस्थान रायॅल्स के तीन खिलाड़ियों और कई अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किये जाने की संभावना है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोप पत्र कल दाखिल किये जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ आरोप पत्र में अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहीम का नाम शामिल करेगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजीत चंदीला सहित 30 से अधिक लोगों को आरोपी बनाये जाने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 08:57