Last Updated: Friday, March 15, 2013, 18:20

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के लिए उसके टिकटों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
टिकटों की कीमत 300 से 9000 रुपए के बीच होगी।
केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा, ‘कीमतों में बदलाव नहीं करना अपने प्रशंसकों का आभार जताने का एक छोटा सा तरीका है और यह सभी को अपनी पसंदीदा टीम को देखने का मौका देने की केकेआर की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।’
उन्होंने बताया, ‘टिकटों की कीमत 300, 400, 500, 750, 1000, 1500, 2400 और 9000 रुपये होगी।’ प्रशंसक आनलाइन टिकट खरीद सकते हैं और उन्हें ई टिकट वाउचर मिलेगा जिसकी जगह संबंधित काउंटर से मैच का टिकट लिया जा सकता है या कूरियर के जरिये टिकट घर मंगाई जा सकती हैं।
केकेआर आनलाइन खरीदारों के ई टिकट वाउचर बदलने के लिए जल्द ही काउंटर की घोषणा करेगा। इसके अलावा आफ लाइन बिक्री केंद्रों की घोषणा भी की जाएगी।
आनलाइन टिकटें डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट केकेआर डाट इन से खरीदी जा सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 18:20