KKR ने शानदार जीत से अभियान किया खत्म

KKR ने शानदार जीत से अभियान किया खत्म

केपटाउन : आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां शानदार बल्लेबाजी के बाद लक्ष्मीपति बालाजी के 4 विकेट से चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच में टाइटन्स को 99 रन से करारी शिकस्त दी।

लगातार दो हार और एक मैच के बारिश की भेंट चढ़ने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी केकेआर ने इस तरह टूर्नामेंट में अपना अभियान जीत से समाप्त किया। टाइटन्स तीन मैचों में आठ अंक से दिल्ली डेयरडेविल्स के बाद दूसरे स्थान पर है। पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करने वाली टाइटन्स का कोई भी बल्लेबाज बल्ले से अहम योगदान नहीं दे सका और टीम 189 रन के लक्ष्य के जवाब में 16.4 ओवर में महज 89 रन पर सिमट गयी।

केकेआर के लिए बालाजी ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट झटके। इकबाल अब्दुल्ला ने 20 रन में दो जबकि मनोज तिवारी ने अपने एकमात्र ओवर में आठ रन देकर दो पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जाक कैलिस और सुनील नरेन ने एक एक विकेट प्राप्त किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम टाइटन्स का टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला भी फलदायी नहीं रहा क्योंकि उसके गेंदबाज केकेआर की रन गति पर लगाम नहीं कस सके जिसने तेज शुरूआत कर पांच विकेट पर 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कप्तान गौतम गंभीर (44) ने इस मैच में फार्म में वापसी की। उनकी और ब्रैंडन मैकुलम (36) के बीच दूसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी के बाद अंत में देवव्रत दास ने 43 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। गंभीर शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 36 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 44 रन की शानदार पारी खेली। ‘मैन आफ द मैच’ दास ने अंत में महज 19 गेंद में छह चौके और दो छक्के से नाबाद 43 रन बनाकर यह स्कोर बनाने में अहम भूमिका अदा की।

मैकुलम ने 20 गेंद में तीन चौके और इतने ही छक्के जमाकर 36 रन बनाये। केकेआर ने 10 ओवर में 107 रन बनाये और विकेट गिरने से रन गति धीमी होने के बावजूद अगले 10 ओवर में 81 रन जोड़ लिये। सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला ने अगुवाई करते हुए 14 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 27 रन लगाये। लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके और तीसरे ओवर पांचवीं गेंद पर एथी एम भलाटी ने उन्हें आउट किया।

गंभीर और मैकुलम ने मिलकर इसी आक्रामकता को जारी रखते हुए 33 गेंद में 63 रन की भागीदारी की। कार्नेलियस डिविलियर्स ने इस साझेदारी को तोड़कर लायन्स को राहत दिलायी। टीम की रन गति हालांकि इसके बाद थोड़ी धीमी हो गयी। गंभीर और कैलिस ने अगली 36 गेंद में 34 रन ही जोड़े थे कि डेविड विसे ने 15वें ओवर में दक्षिण अफ्रीकी स्टार को रोल्फ वान डर मर्व के हाथों कैच करा दिया जिन्होंने 20 गेंद में एक चौके से 18 रन बनाये। गंभीर भी अगले ओवर में वान डर मर्व का शिकार बने।

मनोज तिवारी (नाबाद 13) ने दास का पूरा साथ निभाया, इन दोनों ने छठे विकेट के लिये महज 4.3 ओवर में नाबाद 55 रन की भागीदारी कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। टाइटन्स की ओर से वान डर मर्व ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि विसे ने 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया। एमभलाटी और डिविलियर्स के नाम एक एक विकेट रहा।

पर्थ और आकलैंड की टीम को बड़े अंतर से मात देने वाली टाइटन्स ने सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका गंवा दिया। इससे डेयरडेविल्स के पास अंतिम चार में पहुंचने की पूरी संभावना बन गयी है, जो तीन मैचों में 10 अंक से शीर्ष पर बनी हुई है। इस करारी हार से टाइटन्स के नेट रन रेट पर काफी असर पड़ा क्योंकि यह प्लस 2.450 से गिरकर माइनस 0.017 हो गया। टाइटन्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जाक रूडोल्फ ने सबसे ज्यादा 24 रन, हेनरी डेविड्स ने 13 और हेनो कुन ने 10 रन बनाये। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 00:38

comments powered by Disqus