MCA ने शाहरूख के खिलाफ शिकायत की - Zee News हिंदी

MCA ने शाहरूख के खिलाफ शिकायत की



मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरूख खान के खिलाफ बदसलूकी के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । इसके अलावा शाहरूख के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है ।

 

एमसीए के सचिव नितिन दलाल ने कहा ,‘ हमने एमसीए अधिकारियों के साथ बदतमीजी करने वाले शाहरूख के खिलाफ मरीन ड्राइव थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।’ एमसीए कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने बताया कि गुरुवार को केकेआर की मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद शाहरूख की सुरक्षा अधिकारियों और एमसीए अधिकारियों से झड़प हो गई ।

 

उन्होंने कहा कि शाहरूख पूरी तरह से नशे की हालत में थे । उन्होंने कहा ,‘ मैच के बाद उन्होंने बदसलूकी की और एमसीए सुरक्षा अधिकारियों को अपशब्द कहे । उन्होंने एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख सहित तमाम अधिकारियों को भी अपशब्द कहे । हमने तय किया है कि भविष्य में उन्हें स्टेडियम में घुसने नहीं दिया जायेगा ।’

 

केकेआर ने वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल के पांचवें सत्र के आखिरी मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस को 32 रन से हराया । सावंत ने कहा कि शाहरूख और उसके बाडीगार्ड टीम के ड्रेसिंग रूम में गए और बाहर आकर मैदान पर जाने लगे ।

 

उन्होंने कहा ,‘ एमसीए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कहा कि मैच खत्म हो चुका है और वे मैदान पर नहीं जा सकते। इसके बाद शाहरूख उन्हें और एमसीए अधिकारियों को अपशब्द कहने लगे । उनके लोगों ने हाथापाई भी की । हमने भविष्य में उनके स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है । हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।’

 

सावंत ने बताया कि एमसीए की प्रबंध समिति के सदस्य और पुलिस के आला अधिकारी इकबाल शेख ने मामला संभालने की कोशिश की लेकिन शाहरूख किसी की सुनने को तैयार नहीं थे ।

 

यह पूछने पर कि एमसीए क्या बीसीसीआई के पास भी शिकायत दर्ज करायेगा, सावंत ने कहा कि सारा मामला आईपीएल सीईओ सुंदर रमन और बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर देंवेंद्र प्रभुदेसाई के सामने हुआ है ।

 

उन्होंने कहा ,‘ निश्चित तौर पर हम बीसीसीआई के समक्ष भी शिकायत दर्ज करायेंगे ।’ दलाल ने कहा कि एमसीए की प्रबंध समिति की बैठक अगले सप्ताह है और उसमें इस पर बात की जायेगी ।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 13:37

comments powered by Disqus