Last Updated: Friday, May 10, 2013, 21:33
नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय 14 मई को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की अपील पर सुनवाई करेगा। यह अपील एकल न्यायाधीश पीठ के उस फैसले के खिलाफ की गयी है जिसमें खेल संघ की महासभा में आठ सदस्यों का मनोनयन खारिज कर दिया गया था। न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट्ट और न्यायमूर्ति नजमी वजीरी की पीठ ने संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद मामले को 14 मई के लिए स्थगित कर दिया।
एनआरएआई ने एक न्यायाधीश के निर्णय को चुनौती दी है। इसमें ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता राज्यवर्धन राठौड़ का यह आग्रह स्वीकार कर लिया था कि खेल संघ का चुनाव पाखंड था और उसे खारिज किया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया।
अदालत ने कहा, ‘चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति को वंचित करके संपन्न कराए गए किसी भी चुनाव को वैध चुनाव नहीं कहा जा सकता और उसे कोई पहचान नहीं दी जा सकती।’ अदालत ने कहा कि चुनाव के बदले चयन प्रक्रिया अपनायी गयी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 21:33