PSPB प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप में जीते सिंधु, कश्यप

PSPB प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप में जीते सिंधु, कश्यप

PSPB प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप में जीते सिंधु, कश्यपनई दिल्ली : शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और पी कश्यप ने अपने अपने मुकाबले जीते जिससे इनकी टीमों क्रमश: बीपीसीएल और आईओसीएल ने आज यहां 35वीं पीएसपीबी अंतर इकाई बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन महिला और पुरूष टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

महिला टीम चैम्पियनशिप में बीपीसीएल ने ओएनजीसी को 2 . 0 से हराया। सिंधु ने पीसी तुलसी को 21-9, 21-10 से मात दी। युगल में सिंधु ने ज्वाला गुट्टा के साथ मिलकर अश्विनी पोनप्पा और तुलसी की जोड़ी को 24-22, 21-15 से हराया। बीपीसीएल महिला टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में कल यहां सिरी फोर्ट के डीडीए स्क्वाश एवं बैडमिंटन स्टेडियम में ईआईएल से भिड़ेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में गेल को 2 . 0 से हराया।

पुरूष टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में आईओसीएल ने एचपीसीएल को 3- 0 से हराया। कश्यप ने ला तलार को 21-13, 21-13 से हराया जबकि के श्रीकांत ने शुभांकर डे को 21-19, 21-15 से शिकस्त दी। युगल में अरूण विष्णु और श्रीकांत ने डे और श्याम प्रसाद की जोड़ी को 21-19, 21-14 से हराया। पुरूष टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में कल आईओसीएल का सामना ओएनजीसी से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में बीपीसीएल को 3-0 से हराया। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 23:48

comments powered by Disqus