Last Updated: Monday, July 8, 2013, 18:08

मुंबई : भारत के इस साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मेहमान टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले मेजबान टीम के खिलाफ टी20 और 50 ओवर के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज भारत के दौरे का आज कार्यक्रम जारी किया। भारत दौर की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका आमंत्रण एकादश के खिलाफ पोटचेफस्ट्रम में 18 नवंबर को टी20 अभ्यास मैच के साथ करेगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 21 और 24 नवंबर को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
दोनों टीमों के बीच इसके बाद 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक सात मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी। टेस्ट क्रिकेट की दो शीर्ष टीमें इसके बाद इस साल 26 दिसंबर से अगले साल 19 जनवरी तक तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगी।
टेस्ट मैच डरबन के किंग्समीड, केपटाउन के सहारा पार्क न्यूलैंड्स और जोहानिसबर्ग के द वांडर्स में खेले जाएंगे। टेस्ट श्रृंखला से पहले भरतीय टीम दो दिन के दो अभ्यास मैचों में हिस्सा लेगी।
भारत दौरे की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत 14 मार्च को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगा जिसके बाद दोनों टीमें आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के लिए बांग्लादेश रवाना होंगी जिसकी शुरूआत 16 मार्च से होगी।
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार है:-
18 नवंबर- टी20 अभ्यास मैच, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आमंत्रण एकादश, सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रम (दिन-रात्रि)
21 नवंबर- पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, बिडवेस्ट वांडर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग (दिन-रात्रि)
24 नवंबर- दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, सहारा पार्क न्यूलैंड्स, केपटाउन
27 नवंबर- पहला वनडे, सहारा स्टेडियम किंग्समीड, डरबन (दिन-रात्रि)
30 नवंबर- दूसरा वनडे, एक्सेस सेंट जार्ज, पोर्ट एलिजाबेथ
तीन दिसंबर- तीसरा वनडे, बफेलो पार्क, ईस्ट लंदन (दिन-रात्रि)
छह दिसंबर- चौथा वनडे, सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन (दिन-रात्रि)
आठ दिसंबर- पांचवां वनडे, बिडवेस्ट वांडर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग
12 दिसंबर- छठा वनडे, शेवरले पार्क, ब्लोमफोंटेन (दिन-रात्रि)
15 दिसंबर- सातवां वनडे, सहारा पार्क न्यूलैंड्स, केपटाउन
18 से 19 दिसंबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आमंत्रण एकादश, बोलैंड पार्क, पार्ल
22 से 23 दिसंबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आमंत्रण एकादश, द ओवल, पीटरमैरिट्जबर्ग
26 से 30 दिसंबर- पहला टेस्ट, सहारा किंग्समीड, डरबन
दो से छह जनवरी- दूसरा टेस्ट, सहारा पार्क न्यूलैंड्स, केपटाउन
15 से 19 जनवरी- तीसरा टेस्ट, बिडवेस्ट वांडर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 18:08