Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 23:51
लंदन : केविन पीटरसन को एसएमएस विवाद के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है । इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने यह फैसला उन रिपोर्ट के आधार पर लिया जिनमें कहा गया है कि पीटरसन ने दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों को एसएमएस करके इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास और कोच एंडी फ्लावर के बारे में अपमानजनक बातें कहीं ।
पीटरसन की जगह जानी बेयरस्टा को टीम में शामिल किया गया है । इंग्लैंड को शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखने के लिये तीसरा और आखिरी टेस्ट जीतना या ड्रा कराना है । दक्षिण अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी पीटरसन ने दूसरे टेस्ट के बाद कहा था कि वह मौजूदा श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड टीम के भीतर की समस्याओं से वह आजिज आ चुके हैं ।
बाद में उन्होंने हालांकि यूटयूब पर वीडियो डालकर कहा कि वह तीनों प्रारूप में फिर खेलने के इच्छुक हैं । इसके बावजूद चयनकर्ता एसएमएस विवाद को लेकर नाराज थे जिन्होंने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया । (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 23:51