Last Updated: Monday, August 27, 2012, 15:10

कोलंबो : श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का मानना है कि उनकी टीम को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में फायदा मिलेगा क्योंकि अधिकांश क्रिकेटर श्रीलंका प्रीमियर लीग खेल रहे हैं ।
रूहुना रायल्स के कप्तान मलिंगा ने वायम्बा युनाइटेड के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से कहा,श्रीलंका प्रीमियर लीग टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अच्छा है । सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को यहां के हालात की बखूबी जानकारी है और हमारे पास टी20 विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है।
उन्होंने कहा, हमारे लिये यह फायदेमंद है क्योंकि इससे टी20 विश्व कप की तैयारी पुख्ता हो जायेगी। रूहुना टीम वायम्बा से 12 रन से हारकर लीग से बाहर हो चुकी है । मलिंगा ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि अधिकांश युवाओं के लिये यह टी20 लीग नया अनुभव थी । (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 15:10