T-20 विश्व कप : इंडीज को हरा सुपर-8 में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

T-20 विश्व कप : इंडीज को हरा सुपर-8 में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

कोलम्बो : ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व के ग्रुप-`बी` के एक रोचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। इसके बाद आई बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया। मैच रेफरी रंगन मदुगले ने फिर मैच का फैसला डकवर्थ लेविस प्रणाली के आधार पर करने का फैसला किया, जो आस्ट्रेलिया के हक में गया।

मैच रेफरी ने बारिश रुकने का काफी समय तक इंतजार किया लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो डकवर्थ लेविस प्रणाली के आधार पर आस्ट्रेलिया को 9.1 ओवरों में 84 रनों का लक्ष्य मिला। वह इस लक्ष्य को कब का हासिल कर चुका था। यही नहीं, वह 9.1 ओवरों में लक्ष्य से 17 रन आगे निकल चुका था। इसी कारण उसे 17 रनों से विजयी घोषित किया गया।

इसके साथ आस्ट्रेलिया लगातार दो जीत के साथ सुपर-8 में पहुंच गया है। उसने अपने पहले मैच में आयलैंड को हराया था। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज को अपने दूसरे मुकाबले में अब आयरलैंड से भिड़ना है। अपनी 24 गेंदों की पारी में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाने वाले आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वॉटसन ने इससे पहले गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर दो विकेट लिए थे।

बारिश के कारण जब खेल रुका था तब वॉटसन के साथ अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी 28 रन बनाकर नाबाद थे। हसी ने 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत डेविड वार्नर एवं वाटसन ने की। आस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट वॉर्नर के रूप में 30 रन के कुल योग पर गिरा। फिलिप एडवर्ड्स की गेंद पर वार्नर विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच आउट हुए। वार्नर ने 14 गेंदों पर 28 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए जिसमें क्रिस गेल के 33 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से बनाए गए 54 और मार्लन सैमुएल्स के 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से बनाए गए 50 रन शामिल हैं।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गेल के साथ पारी की शुरुआत करने आए ड्वेन स्मिथ दो रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जॉन्सन चार्ल्स भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। चार्ल्स को डेनियल क्रिस्टियन ने बोल्ड किया। चार्ल्स ने गेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

बेहतरीन लय में दिख रहे विस्फोटक बल्लेबाज गेल को शेन वॉटसन ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। गेल ने सैमुएल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। सैमुएल्स को ब्रैड हॉग की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कैच किया। सैमुल्स ने ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। हरफनमौला केरॉन पोलार्ड को वॉटसन ने माइकल हसी के हाथों कैच कराया। पोलार्ड आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बना सके। ड्वेन ब्रावो के रूप में कैरेबियाई टीम का छठा विकेट गिरा। ब्रावो को पैट कुमिंस ने 27 रन के निजी योग पर बोल्ड किया। ब्रावो ने 21 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

कप्तान डेरेन सैमी 11 रन बनाकर स्टार्क के दूसरे शिकार हुए। स्टार्क ने सैमी को वॉर्नर के हाथों कैच कराया। दिनेश रामदीन को स्टार्क ने चार रन के निजी योग पर पवेलियन लौटाया। स्टार्क ने रामदीन को बोल्ड किया। रवि रामपॉल (0) और सुनील नरीन (4) नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने तीन जबकि वॉटसन ने दो विकेट झटके। क्रिस्टियन, हॉग और कुमिंस के खाते में एक-एक विकेट गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 23:40

comments powered by Disqus