T20 वर्ल्डकप: ऑस्ट्रेलिया को आयरलैंड ने दिया 124 रन का लक्ष्य

T20 वर्ल्डकप: ऑस्ट्रेलिया को आयरलैंड ने दिया 124 रन का लक्ष्य

T20 वर्ल्डकप: ऑस्ट्रेलिया को आयरलैंड ने दिया 124 रन का लक्ष्यकोलंबो : शेन वाटसन और मिशेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व क्रिकेट चैम्पियनशिप के ग्रुप बी मैच में आज यहां आयरलैंड को सात विकेट पर 123 रन के स्कोर पर रोक दिया। वाटसन ने 26 रन देकर तीन जबकि स्टार्क ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। आयरलैंड की तरफ से केविन ओ ब्रायन ने 35 जबकि नियाल ओ ब्रायन ने 20 रन की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए उस समय 52 रन की साझेदारी की जब टीम 33 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। इसके अलावा निचले क्रम में एलेक्स कुसाक (14 गेंद में नाबाद 15 रन, एक चौका) और नाइजेल जोन्स (10 गेंद में नाबाद 14 रन, एक छक्का) ने उपयोगी योगदान देकर टीम का स्कोर 120 रन के पार पहुंचाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आयरलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने आठवें ओवर में 33 रन के स्कोर तक ही अपने चार विकेट गंवा दिये थे। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (00) वाटसन की मैच की पहली गेंद को ही हुक करने की कोशिश में लांग लेग पर मिशेल स्टार्क को आसान कैच दे बैठे।

दूसरे सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग (07) भी इसके बाद स्टार्क की ऑफ साइड से बाहर की गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में हवा में खेल गए और थर्ड मैन पर वाटसन ने दौड़ते हुए कैच लपका। एड जोयस (16) ने पैट कमिन्स पर तीन चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए लेकिन ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें डेविड वार्नर के हाथों कैच कराके आयरलैंड को तीसरा झटका दिया।

टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ब्रैड हाग ने सीधी गेंद पर गैरी विल्सन (05) को पगबाधा आउट करके आयरलैंड का स्कोर चार विकेट पर 33 रन किया। ओब्रायन बंधुओं केविन और नियाल ने इसके बाद आयरलैंड की पारी को संभाला। दोनों ने सतर्क शुरूआत के बाद कुछ आकषर्क शॉट खेले। केविन ने हाग पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद स्टार्क के ओवर में भी दो चौके मारे।

नियाल हालांकि इस बीच वाटसन की धीमी गेंद को स्लाग करने की कोशिश में चूक गए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए दो चौके जड़े। वाटसन ने दो गेंद बाद केविन को भी पवेलियन भेजा जो उनकी उछाल लेती गेंद को अपर कट से थर्ड मैन पर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे। उन्होंने 29 गेंद की पारी में पांच चौके मारे।

स्टार्क ने इसके बाद ट्रेंट जानस्टन (07) को बोल्ड किया जिन्होंने कमिंस की गेंद पर चौका जड़कर 16.5 ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया था। जोन्स ने वाटसन के अंतिम ओवर में छक्के सहित 12 बटोरे जिससे टीम का कुल स्कोर 120 रन के पार पहुंचा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 17:56

comments powered by Disqus