Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 19:08
नई दिल्ली : भारत की अंकिता रैना ने आज यहां इति माहेता को 6-3 , 6-2 से हराकर 10,000 डॉलर ईनामी राशि के आईटीएफ महिला एकल टेनिस टूर्नामेंट में ट्रॉफी अपने नाम की।
दूसरी वरीय अंकिता अपना पांचवां आईटीएफ फाइनल खेल रही थी, उन्हें गैर वरीय इति से कोई परेशानी नहीं हुई। इस जीत से अंकिता को महत्वपूर्ण 12 डब्ल्यूटीए रैंकिंग अंक मिले। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 19:08