Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 17:50
नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम ने बैंकाक में चल रहे तीसरे अंडर 18 बालिका एशिया कप के एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 13-0 से शिकस्त दी. जसप्रीत कौर ने दूसरे, नेहा गोयल ने 13वें और 22वें, पूनम रानी ने 14वें और 34वें, संदीप कौर ने 19वें, अनुपा बारला ने 33वें और 65वें, नमिता टोप्पो ने 37वें, नवजोत कौर ने 42वें और 55वें तथा लिलिमा मिंज ने 54वें और 70वें मिनट में भारत की ओर से गोल किये.
भारतीय टीम पहले हाफ में 7-0 से बढ़त बनाये थी और उसे 14 पेनल्टी कार्नर मिले जिसमें से खिलाड़ियों ने पांच गोल हासिल किये. भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में कजाखस्तान को 12-0 से शिकस्त दी थी. अब टीम का मुकाबला मंगलवार को दक्षिण कोरिया से होगा.
First Published: Sunday, September 18, 2011, 00:04