अंडर-19 क्रिकेट: अभ्यास मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया

अंडर-19 क्रिकेट: अभ्यास मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया

ब्रिस्बेन : भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के कम स्कोर वाले अभ्यास मैच में आज यहां वायनम मैनली में श्रीलंका को 33 रन से हराया।

भारत पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 33 रन था लेकिन विजय जोल (43) और हनुमान विहारी (64) के बीच चौथे विकेट के लिये 98 रन की साझेदारी से भारत आठ विकेट पर 191 रन बनाने में सफल रहा।

श्रीलंका की तरफ से नयी गेंद संभालने वाले चामोड पातिराना और कप्तान सनिता डि मेल ने दो-दो विकेट लिये। भारत ने इसके बाद श्रीलंका को 46 ओवर में 158 रन पर आउट कर दिया।

श्रीलंका की तरफ से एंजेलो जयसिंघे ने सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाये। भारत के लिये पंजाब के तेज गेंदबाज कमल पासी ने 34 रन देकर तीन विकेट लिये। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 17:33

comments powered by Disqus