Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 18:38

टाउंसविल (आस्ट्रेलिया): न्यूजीलैंड को हराकर भारत अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 9 रन से मात दे दी। अब भारत का 26 अगस्त को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा।
इससे पहले टॉनी आयरलैंड स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 209 रन बनाए, जिनमें सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा के सबसे अधिक 52 रन शामिल है। चोपड़ा ने 104 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।
इसके अलावा बाबा अपराजित 44, कप्तान उन्मुक्त चंद 31, हनुमा विहारी 22, अक्षदीप नाथ 11 और हरमीत सिंह ने छह रनों का योगदान दिया। विजय जोल, कमल पासी और रविकांत सिंह खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। समित पटेल (15) और संदीप शर्मा (7) नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर बेन हॉर्न ने सबसे अधिक तीन जबकि मैथ्यू क्विन ने दो विकेट चटकाए। जैकब डफी, एड नुटाल, कोनोर नेयनेंस और इश सोढ़ी ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 13:00