अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप: भारत की नजरें फाइनल पर

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप: भारत की नजरें फाइनल पर

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप: भारत की नजरें फाइनल परटाउंसविले : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम कल सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी।

वेस्टइंडीज से पहला मैच हारने के बाद जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी को हराकर भारत ने अपने अभियान को र्ढे पर लाया था। इसके बाद करीबी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया।

बल्लेबाजी हालांकि भारत के लिये चिंता का विषय बनी हुई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को छोड़कर भारतीय शीर्ष क्रम नाकाम रहा है। कप्तान उन्मुक्त चंद ने चार पारियों में 104 रन बनाये हैं जिसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ 78 रन की पारी शामिल है। बाबा अपराजित ने पाकिस्तान के खिलाफ विजयी अर्धशतक जमाया लेकिन बाकी तीन मैचों में 43 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सके लेकिन दो अर्धशतक बना चुके हैं । विजय जोल और विकेटकीपर बल्लेबाज समित पटेल ने मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है । भारत के गेंदबाजों ने अभी तक प्रभावित किया है । कमल पासी, संदीप शर्मा और रविकांत सिंह सभी को विकेट मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:12

comments powered by Disqus