अंडर 19 टीम इंडिया को राज्यसभा ने दी बधाई

अंडर 19 टीम इंडिया को राज्यसभा ने दी बधाई

नई दिल्ली : अंडर-19 एकदिवसीय विश्व क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत पर भारतीय टीम को राज्यसभा में बधाई दी गई।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा में भारतीय टीम की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि यह उपलब्धि भारत ने तीसरी बार हासिल की है।

उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि सीनियर और जूनियर भारतीय क्रिकेट टीमें विश्व विजेता हैं। सभी सदस्यों ने मेजें थपथपा कर भारतीय जूनियर टीम को बधाई दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 11:56

comments powered by Disqus