अंडर-19 टेस्ट मैच: जोल का शतक, भारत 333/2

अंडर-19 टेस्ट मैच: जोल का शतक, भारत 333/2

अंडर-19 टेस्ट मैच: जोल का शतक, भारत 333/2  दाम्बुला : कप्तान विजय जोल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां नाबाद शतक जमाया जिससे भारत की अंडर-19 टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले अंडर-19 युवा ‘टेस्ट’ मैच के शुरूआती दिन दो विकेट पर 333 रन बनाकर विशाल स्कोर की तरफ कदम बढाये। श्रीलंका के कप्तान कुशाल मेंडिस का पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला गलत साबित हुआ। जोल (नाबाद 129) और संजू सैमसन (नाबाद 74) ने तीसरे विकेट के लिये 169 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले शुभम खजूरिया (52) और अखिल हरवादकर (71) ने पहले विकेट के लिये 79 रन जोड़कर भारत को ठोस शुरूआत दिलायी थी।

जोल ने अपनी पारी के दौरान हरवादकर के साथ दूसरे विकेट के लिये भी 85 रन की साझेदारी की। बायें हाथ के बल्लेबाज जोल ने ऑस्ट्रेलिया में हाल में समाप्त हुई त्रिकोणीय श्रृंखला की अच्छी फार्म बरकरार रखी। उन्होंने अब तक 213 गेंद खेलकर 14 चौके और एक छक्का लगाया है। उन्होंने अपने कदमों का अच्छी तरह से इस्तेमाल करके स्पिनरों को कड़ा सबक सिखाया। आईपीएल स्टार सैमसन के लिये ऑस्ट्रेलिया का दौरा सामान्य रहा लेकिन यहां उन्होंने इस स्तर पर पहली बार अपनी चमक बिखेरी। उन्होंने अब तक 147 गेंद खेली हैं तथा 11 चौके लगाये हैं।

दूसरे सत्र में भी केवल एक विकेट गिरा। बायें हाथ के बल्लेबाज हरवादकर ने रमेश मेंडिस की आफ ब्रेक को कट करने के प्रयास में विकेटकीपर कुशाल को कैच थमाया। हरवादकर की 125 गेंद की पारी में नौ चौके शामिल हैं।

संक्षिप्त स्कोरः- भारत अंडर-19 टीम- पहली पारी 90 ओवर में दो विकेट पर 333 रन

विजय जोल खेल रहे हैं 129, संजू सैमसन खेल रहे हैं 74, अखिल हरवादकर 71 रन, शुभम खजूरिया 52 रन। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 21:10

comments powered by Disqus