Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 18:51

करूणेगाला (श्रीलंका) : कप्तान विजय जोल के लगातार दूसरे शतक की मदद से भारत की अंडर-19 टीम ने पहली पारी में आज यहां 181 रन की मजबूत बढत लेकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे युवा टेस्ट (अंडर-19) क्रिकेट मैच पर शिकंजा कस दिया। भारत ने श्रीलंका के 212 रन के जवाब में अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन बनाकर समाप्त घोषित की। श्रीलंका ने इस चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाये हैं। इस तरह से भारत की बढ़त अब 170 रन रह गयी है।
स्टंप उखड़ने के समय हसन दुमिंदु छह और मिनोद भानुका पांच रन पर खेल रहे थे। डाम्बुला में खेले गये पिछले मैच में 173 रन की जबर्दस्त पारी खेलने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज जोल ने आज 128 रन बनाये। उन्होंने इस दौरान संजू सैमसन (70) के साथ तीसरे विकेट के लिये 160 रन की साझेदारी की। श्रेयास अय्यर (84) और आमिर गनी (41) ने छठे विकेट के लिये 98 रन की जोड़कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत ने सुबह दो विकेट पर 70 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। जोल और सैमसन ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने के कुछ देर बाद सैमसन के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। उन्होंने अपनी पारी में 122 गेंद खेली तथा दस चौके लगाये।
विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुश बैंस (7) अधिक देर तक नहीं टिक पाये लेकिन अय्यर और गनी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को परेशान करने में कसर नहीं छोड़ी। भारत ने चार गेंद के अंदर एक ही स्कोर पर तीन विकेट गंवाये। प्रियमल परेरा ने अय्यर को आउट करने के बाद अगली गेंद पर कुलदीप यादव को भी पवेलियन भेजा। अतुल सिंह ने हैट्रिक बचायी लेकिन उनके साथ गफलत में गनी रन आउट हो गये। इसके एक ओवर बाद जोल ने पारी समाप्त घोषित कर दी। श्रीलंका की तरफ से परेरा ने 24 रन देकर दो जबकि एके टायरन ने 116 रन देकर दो विकेट लिये। फर्नांडो, लक्षण जयसिंघे और चमिका करूणारत्ने को एक-एक विकेट मिला। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 18:51